अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में धरती आबा-जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान डीए-जेजीयूए योजना के बारे में जागरूकता फैलाने व योग्य लाभुकों को इसके लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। वही, समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में मुख्य रूप से 15 नवंबर को जनजातिय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह- जागरूकता शिविर के सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम सह जागरूकता शिविर का आयोजन अररिया जिला मुख्यालय के टॉउन हॉल में किया जायेगा।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुल 14 विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाये जाने का निर्देश बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिया। संबंधित विभागों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं के संबंध में बैनर पोस्टर, पंपलेट, बुकलेट के माध्यम से व्यापक पैमाने पर प्रचारित व प्रसारित करने के लिये निर्देशित किया गया। साथ हीं उक्त कार्यक्रम में जनजातीय समाज के सभ्रांत, प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, कलाप्रेमी, उत्कृष्ट व प्रतिभावान छा-छात्राओं को भी सम्मानित करने का निर्णय बैठक में लिया गया। इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे।