सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS स्थानीय स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता(बालक) अंतर्गत विजेता नवादा एवं उप विजेता जमुई की टीम को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने अपने संबोधन में क्रिकेट प्रतियोगिता के सम्मिलित प्रतिभागियों के खेल प्रदर्शन की सराहना की एवं उन्हें निरंतर अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी उन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर अवश्य प्राप्त होगा, जो वर्तमान टूर्नामेंट में किसी कारणवश बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके है। उन्होंने कहा की सही दिशा में लक्ष्य केंद्रित निरंतर कठोर परिश्रम इच्छित सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।
अत: युवाओं को अनवरत कठोर परिश्रम हेतु प्रेरित होना चाहिए एवं खेल/पढ़ाई लिखाई को समान महत्व देना चाहिए, जो सुखद भविष्य के लिए आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने विजेता/उप विजेता टीम के प्रदर्शन की सराहना की एवं भविष्य में भी उन्हें बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।दिनांक:10.11.24 से 16.11.24 तक चले राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (बालक) अंतर्गत विजेता टीम से संबंधित अनुराग कुमार,नवादा को मैन ऑफ द मैच/बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट निमेष कुमार, नवादा/बेस्ट बॉलर प्रतीक कुमार,पटना/बेस्ट फील्डर अंकित यादव, सहरसा/मैन ऑफ द सीरीज अनुराग कुमार,नवादा को दिया गया है।
निर्णायक के रूप में राघव ठाकुर, दीपक कुमार, रवि कुमार, मनोहर कुमार, जितेंद्र राय, रजनीश कुमार, रोशन सिंह धोनी, सोहन अख्तर को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन के अवसर पर उप निदेशक, जनसंपर्क/जिला भू अर्जन पदाधिकारी/जिला कल्याण एवं योजना पदाधिकारी/सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन कोषांग आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया गया।