पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी अनेक मांगों को लेकर सीडीपीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठ गई हैं। उनके द्वारा पूर्व में ही संघ के माध्यम से गैस चूल्हा आवंटन, नया मोबाइल देने, बकाया मानदेय देने एवं केंद्र पर चावल नहीं रहने से पोषाहार बाधित होने को लेकर एक आवेदन के माध्यम से 15 नवंबर से सत्याग्रह को लेकर सौंपा गया था, इसी के आलोक में सभी सेविकाएं सत्याग्रह पर बैठ गई हैं।
इस संबंध में प्रखंड सेविका-सहायिका संघ की अध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि घटिया गैस चूल्हा के लिए पूर्व में काफी बबाल हुआ था, बावजूद आजतक सेविकाओं को गैस चूल्हा उपलब्ध नहीं कराया गया है। उनपर दबाव बनाया जा रहा है कि घटिया गैस चूल्हा ही लेना पडेगा। ठीक इसी तरह पूर्व में दिये गये घटिया मोबाइल के खराब होने के कारण सभी सेविकाओं ने लगभग दो माह पहले ही मोबाइल वापस कर दिया था, परंतु आजतक नया मोबाइल आवंटित नहीं किया गया है, जिससे काम बाधित हो रहा है। ठीक इसी तरह उनके मानदेय कई माह से लंबित हैं, आखिर किस प्रकार सेविका अपना घर चलाएंगी, बच्चों को पढाएंगी। केंद्र पर पोषाहार के लिए चावल नहीं है, इसके कारण पोषाहर बंद है।
उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जाता है, तबतक वेलोग प्रतिदिन दो बजे दिन के बाद सीडीपीओ कार्यालय पर सत्याग्रह करेंगी। अगर उनके साथ कुछ भी होता है, तब उसकी सारी जवाबदेही सीडीपीओ की होगी। वही इस सम्बन्ध में रूपौली सीडीपीओ पुष्पा रानी ने बताया की सेविकाओं को बुधवार तक गैस चूल्हा उपलब्ध करा दिया जाएगा, साथही चावल भी केंद पर दे दिया गया है। मोबाइल को सरकार देगी, जब आएगा मिल जाएगा। सेविकाएं बिना मतलब सत्याग्रह पर बैठी हुई हैं।