PURNIA NEWS आनंद यादुका : बुधवार को मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना के दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने भवानीपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । बीडीओ श्री शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मात्र दो चिकित्सक ओपीडी में कार्यरत थे । जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी डाँ. स्नेहा कुमारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आरएन सिन्हा थे । ओपीडी में रोगियों की पंजी देखने के बाद श्री शर्मा प्रसव कक्ष, टीकाकरण केंद्र, दवा भंडार कक्ष, इमरजेंसी कक्ष एवं अस्पताल में लगा हुआ बेड का गहन छानबीन करने का काम किया । निरीक्षण के क्रम मे उन्होंने पाया कि पैथोलॉजी में 27 रोगियों का परीक्षण के लिए नमूना लिया गया था ।
एन सी डी में 45 रोगियों का जांच किया गया था और भरचुअल में 87 रोगियों की जांच की गई थी, जबकि वैक्सीन वार्ड में 31 बच्चों का वैक्सिनेशन किया गया था । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ओपीडी में 145 तरह की दवाई उपलब्ध है और इमरजेंसी में 45 तरह की दवाई पाई गई । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल के शौचालय की स्थिति काफी खराब थी और अस्पताल में एक शौचालय में ताला लगा हुआ था । इस बात को लेकर श्री शर्मा काफी खिन्न नजर आए । उन्होंने उपस्थित कर्मियों से कहा अस्पताल में सभी काम स समय होना चाहिए और आने वाले रोगियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल सभी कर्मी रखें । बीडीओ श्री शर्मा ने बताया कि जांच से संबंधित सभी रिपोर्ट बरिय अधिकारियों को भेज दिया गया है ।