PURNIA NEWS : रेणु रंगमंच संस्थान द्वारा मध्य विद्यालय उफरैल में “स्वच्छता ही जीवन है” विषय पर एक नुक्कड़ नाटक मंचित किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी अजीत कुमार सिंह बप्पा के निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई और बताया गया कि गंदगी कैसे डेंगू और मलेरिया जैसी महामारियों को जन्म देती है। नाटक का मुख्य संदेश था कि कचरे को कूड़ेदान में फेंकना, नदी-नाले को साफ रखना और सफाई कर्मियों को सहयोग करना महत्वपूर्ण है।
अजीत कुमार सिंह बप्पा, अभिराज कुमार चंदन, रजनीश कुमार, मयंक उर्फ अरमान, प्रियांक, जीत और सत्यम जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय से नाटक को जीवंत बनाया। प्रधानाध्यापिका अर्चना और वरिष्ठ रंगकर्मी विश्वजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य था – स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ वातावरण के निर्माण में सामूहिक योगदान देना।