PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : पैक्स चुनाव का नामांकन गुरूवार को समाप्त हो गया तथा अंतिम दिन एकओर जहां भारी भीड उमडी, वहीं तीनों दिनों में कुल 106 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किये । इसमें तीन पैक्सों के पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। इसमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 17 एवं सदस्य पद के लिए 89 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है । जिसमें अध्यक्ष के लिए एक महिला एवं 16 पुरूष तथा सदस्य पद के लिए 39 महिला एवं 51 पुरूषों ने नामांकन किया है । यह बता दें कि रूपौली में पैक्स चुनाव के लिए 19 नवंबर से पर्चा दाखिल किया जा रहा था । 22 एवं 23 नवंबर को नामांकन किये गए फाॅर्म की समीक्षा होगी । 26 नवंबर को अभ्यर्थी अपना नाम नामांकन की वापस ले सकते हैं तथा उसी दिन अभ्यर्थियों को प्रतीक का वितरण कर दिया जाएगा । जबकि मतदान 3 दिसंबर को होगा तथा मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम के 4.30 बजे तक होगा । 4 दिसंबर को मतगणना होगी । मतगणना का केंद्र प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय में बनाया गया है ।
नामांकन के तीनों दिनों में कुल 106 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने नामांकन कराए । जिसमें सिंहपुर दियारा से दो रमण पासवान एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष, भिखना से मो इरसाद एवं श्रीनिवास कुमार, लक्ष्मीपुर गिरधर से एक के नामांकन होने की स्थिति में निवर्तमान अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह निर्विरोध चुने जाएंगे । रामपुर परिहट नगर पंचायत में भी एक प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध ही होगा । गोडियर पष्चिम में तीन प्रत्याशी पूर्व मुखिया विरेंद्र कुमार मंडल, पूर्व पैक्स अध्यक्ष की पत्नी गुडिया देवी एवं वार्ड सदस्य संतोष मंडल, धूसर टीकापटी में विनोद कुमार केशरी एवं उनका पुत्र रिषभ कुमार ने नामांकन किया है । संभावना है कि बीमार रहने की अवस्था में विनोद केशरी अपना नामांकन वापस लेंगे तथा उनका पुत्र रिषव कुमार निर्विरोघ होगा । नाथपुर पंचायत में तीन, कोयली सिमडा पूरब मंे दो निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सिंह एवं एक अन्य, कोयली सिमडा पष्चिम में एक प्रत्याशी निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती के रहने से वे भी निर्विरोध चुने जाएंगे । कैलाश भारती पिछली बार भी निर्विरोध चुने गए थे । वे लगातार तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष बनेंगे ।