पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया में आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के इंडो-नेपाल मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग एकादमी ने चैंपियन का खिताब जीता। फाइनल मैच में विधा विहार की टीम को हराया गया, जहां विधा विहार ने 20 ओवर में केवल 91 रन बनाए और मधुबनी मास्टर्स ने मात्र 15 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता 62 दिनों तक चली और इसमें बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, कुश्ती, कबड्डी, साइकिलिंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट और हॉर्स राइडिंग जैसे 17 खेल विधाएं शामिल थीं।
पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने कहा कि कोशी, सीमांचल और मिथिलांचल के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन पूर्णिया से खिलाड़ी ओलंपिक, फीफा और आईसीसी के मंच पर पहुंचेंगे, उसी दिन पनोरमा स्पोर्ट्स की सार्थकता सिद्ध होगी।
पुरस्कार वितरण समारोह 22 नवंबर 2024 को अपराह्न 2:00 बजे ई होम्स पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। समारोह का लाइव टेलीकास्ट पनोरमा स्टार यूट्यूब और पनोरमा ग्रुप फेसबुक पेज पर किया जाएगा। क्रिकेट मैचों के अंपायर मनोज कुमार, विमल मुकेश और विकाश कुमार थे।