PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बहने लगी है तथा लगातार सड़कों का शिलान्यास विधायक शंकर सिंह द्वारा किया जाने लगा है । इससे क्षेत्र के विकास में पंख लगने लगे हैं तथा आमलोगों को आवागमन सुलभ होता चला जा रहा है तथा विकास का भी मार्ग प्रशस्त होता चला जा रहा है । इसी के तहत गुरूवार को विधायक शंकर सिंह ने अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ संयुक्त रूप से रूपौली प्रखंड के तीन सडकों का षिलान्यास किया । इसमें रूपौली से झलारी होते हुए झनकुआं तक लगभग पांच किलोमीटर सडक की चैडीकरण होगी । अन्य दो सडकें कांप से जमालपुर तक लगभग दो किलोमीटर, ग्वालपाडा से मंडल टोला पौने तीन किलोमीटर की मरम्ती होगी । मौके पर शिलान्यास समारोह में विधायक शंकर सिंह ने कहा कि जनता भगवान की कृपा से उन्हें सेवा करने का मौका मिला है, वे अपने स्तर से उनकी हर समस्या को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं । आगे भी इसी तरह से विकास की बयार बहती रहेगी ।
विकास के लिए सबसे पहला आधार सडक ही होती है । सडक अगर सभी जगह बन जाएगी, विकास का मार्ग स्वतः पशस्त होता चला जाएगा । वे जितने दिन भी रहेंगे, विधानसभा क्षेत्र के विकास की कोई कसर नहीं छोडेंगे । सिर्फ सडक ही नहीं, बल्कि चैमुखी विकास की कल्पना के साथ वे इस कार्य में लगे हुए हैं । पटना वे सिर्फ सडक के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं हैं, चाहे वह किसी भी विभाग का हो, पटना में वे संबंधित मंत्रियों से मिलकर उस समस्या से निजात के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं । जनता भगवान खुश, तो वे भी खुश रहेंगे । जनता भगवान से किये गए वादे को हरहाल में पूरा करेंगे । इस अवसर पर पूर्व मुखिया खोखा शर्मा, मुखिया पंकज यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, पूर्व मुखिया मो आशीफ, शिक्षाविद जयषंकर सुमन, वार्ड संघ जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, सोनु सिंह, नरेंद्र झा, पूर्व जिप सदस्य राकेश सिंह सहित सैकडो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ।