ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया में आज प्राथमिक शिक्षक संघ ने संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा l वही, उन्होंने अपनी मांग पत्र में विभिन्न मांग रखे है राघवेंद्र शर्मा बनाम अन्य मामला से संबंधित प्रोन्नति 34, 540 कोटि के जिन शिक्षकों का स्नातक में पदोन्नति हुआ है l उनका एनपीएस कटौती हो रहा है l परंतु उनके खाते में राशि जमा नहीं हो रही है. जिसके कारण सेवानिवृत्त हो गये उन शिक्षक के भुगतान में बाधा उत्पन्न हो रही है l
साथ ही आयकर की गणना में भी बाधा उत्पन्न हो रही है l शीघ्र निष्पादित करते हुए उनके खाते में राशि हस्तांतरित करवाने की मांग की गयी है l मांग पत्र में एमडीएम की राशि का भुगतान दो तीन माह विलंब से होता है l जिसके कारण प्रधानाध्यापकों को वेंडर से सामग्री प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ससमय भुगतान करवाने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करने का अनुरोधकीय गया है l इसके अलावा योग्यताधारी शिक्षक जो स्नातक/प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति के योग्य है कि प्रोन्नति की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की गयी है l