PURNIA NEWS आनंद यादुका : बेटी के ससुराल से वापस लौट रहे एक पिता की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी । मृतक मो० खुसरू केनगर थाना क्षेत्र के आलमनगर हसनपुर निवासी मो० गफूर का पुत्र था । मृतक के परिजनों ने बताया कि खुसरू अपनी बेटी के ससुराल भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन गांव आया हुआ था । अपनी बेटी के ससुराल से बुधवार की रात्रि खुसरू अपने दो पुत्र के साथ ऑटो से वापस अपने घर लौट रहा था । घर लौटने के दौरान छप्पन मोड़ के नजदीक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया ।
ऑटो पलटने से मो० खुसरू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । रात्रि गश्ती करने के दौरान भवानीपुर थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार को इस बात की सूचना मिली । उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर जाकर सभी लोगों को भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने खुसरू को मृत घोषित कर दिया । भवानीपुर पुलिस ने मृतक के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की सुबह पूर्णिया भेज दिया ।