PURNIA NEWS : बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच पूर्णियां के विकास और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। कुशवाहा ने मंत्री को पूर्णियां के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद सदर अस्पताल पूरी तरह मेडिकल कॉलेज में समाहित हो गया है। अतः पूर्णियां में एक जिला स्तरीय अस्पताल की तत्काल आवश्यकता है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल कर्मियों की कमी पर भी कुशवाहा ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने वैक्सीन भंडारण केंद्र की जीर्ण-शीर्ण इमारत के मुद्दे को भी उठाया और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सुझाव दिए।
कृषि से संबंधित मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। कुशवाहा ने रबी मौसम में डीएपी सहित अन्य खादों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। मंत्री पांडेय ने किसानों को खाद की किल्लत नहीं होने देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जदयू और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, जदयू महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य नेता शामिल थे।