PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में 11 पैक्स में रविवार को सम्पन्न हुए मतदान में 59.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । कुछ मतदान केंद्र के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हल्की नोक-झोंक के बीच समूचे प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया । शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में सभी 31 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्यां में पुलिस बल की तैनाती किया गया था । जबकि प्रखंड क्षेत्र में मतदान को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार, अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज स्वयं सदलबल के साथ मुस्तैद बने हुए थे । रविवार को सम्पन्न हुए मतदान में प्रखंड क्षेत्र के कुल 10868 मतदाताओं ने अपना मत डालने का काम किया । जिसमें कुल 3678 महिला एवं 7190 पुरुषों ने मत डालने का काम किया । इस दौरान जहां सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर लगी थी , वहीं दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की रफ्तार काफी कम देखने को मिली ।
महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा :–
रविवार को 11 पैक्सों के लिए सम्पन्न हुए मतदान में प्रखंड क्षेत्र की महिला मतदाताओं ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । सम्पन्न हुए मतदान में प्रखंड क्षेत्र की 68 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया , जबकि सम्पन्न हुए मतदान में महज 57 प्रतिशत पुरुषों ने अपना वोट डालने का काम किया । काफी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव रविवार को सम्पन्न हो गया ।