सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार द्वारा लखीसराय में आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव में एकांकी नाटक वन एक्ट प्ले विधा में पंचवटी चौक निवासी उच्च न्यायालय, पटना के अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा व सुलोचना वर्मा के पुत्र नाट्य निर्देशक, रंगकर्मी कुन्दन वर्मा को विभाग द्वारा बतौर निर्णायक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व लखीसराय के जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।
कुन्दन वर्मा शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान से जुड़ कर अपने निर्देशन में आषाढ़ का एक दिन, टोबा टेक सिंह, कैंडल मार्च, पोस्ट लैम्प, हाथीकक दांत, निर्वासन, विडंबना, जट-जटिन, सामा चकेवा, जनता पागल हो गई, मैं बिहार हूँ, कुत्ते सहित दर्जनों नाटक का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मंचन कराया है। उन्होंने दो दशक पूर्व से रंगमंच से जुड़े रहे है। श्री वर्मा अपने नाट्य गुरु आरटी राजन के सानिध्य में रहकर नाटक के बारीकियों को बहुत करीब से जाना और सीखा। विभिन्न नाट्य कार्यशालाओं में भी भाग लेकर देश के प्रतिष्ठित नाट्य निर्देशक प्रोवीर गुहा, देवेन्द्र राज अंकुर, उत्पल झा आदि से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कुन्दन वर्मा आज रंगमंच से जोड़कर युवाओं का फौज तैयार कर रहे है और उन्हें प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहे है। 30 नवंबर से 2 दिसम्बर तक चलने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में उक्त विभाग द्वारा बतौर निर्णायक चयनित होने पर शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के संरक्षक डॉ. केएस ओझा, डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव, सचिव वन्दन वर्मा, चंद्रकिरण रीना, जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष स्मिता सिन्हा, रंगकर्मी सुदर्शन कुमार, साकेत झा, राहुल गौरव, आदर्श भारद्वाज, राज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, माही भगत, कुमार सत्यम आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।