पूर्णिया, विमल किशोर: Purnia News अमौर प्रखंड के अंतिम चरण में हो रहे पैक्स चुनाव के लिए अमौर में 11 पैक्स में 26 अध्यक्षों और 10 कार्यकारिणी सदस्यों का भाग मतपेटी में मंगलवार को चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। मंगलवार को सुबह से ही शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचाने और वहां की विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को लेकर पूरी तरह से लगे हुए थे।
सभी मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने का काम सुनिश्चित होने के बाद पर्यवेक्षक अमर कुमार झा केन्द्रों पर निरीक्षण करते नजर आए। यहां सभी केंद्रों पर पुलिस वालों की तैनाती को लेकर अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सभी दलबल के साथ तत्पर दिखे और विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गश्त लगाते रहे। मतदान में कहीं से किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी देखने को नहीं मिली। निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार प्रत्येक बूथ पर जा निरीक्षण कर रहे थे ताकि वहां हो रहे चुनाव में किसी भी तकनीकी समस्या का तत्काल निदान हो सके। प्रशासनिक मुस्तैदी से अमौर प्रखंड के 11 पैक्स अध्यक्षों और कार्यकारिणी को लेकर हो रहे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
यहां एक बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हुआ था, उसके बाद मतदान तीन बजे 60 प्रतिशत मतदान हुआ और अंतिम में मतदान प्रतिशत 61.75 प्रतिशत रहा। वही अमौर के 11 पैक्स में 25 मतदान केंद्र में 15162 मतदाताओं शामिल है। जिसमे से 9371 मतदान हुआ ,जिसमे पुरुष 6202 एवं महिला 3169 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां बुधवार सुबह 8:00 से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा, नया बीआरसी भवन में ही वज्रगृह बनाया गया है, यहीं पर मत पेटियों को संग्रह किया गया है और यहीं पर सुबह 8 बजे से मतों की गिनती का काम शुरू होगा।