पूर्णिया: Purnia News जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग के चार अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार और श्री सोनू कुमार के परिवाद के बाद जिला पदाधिकारी ने सहायक आयुक्त, मद्य निषेध को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में सामने आया कि निरीक्षक सुमन कुमार झा, अवर निरीक्षक चंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार दास और मद्य निषेध सिपाही प्रदीप कुमार पर गाली देने और रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप हैं। सहायक आयुक्त द्वारा की गई जांच में इन आरोपों को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया।
ज्ञात हो कि इन अधिकारियों ने आवेदक के पिता महेश पोद्दार को गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। उनके परिवार के सदस्यों को केस में फंसाने और अवैध रूप से पैसे उगाहने का प्रयास किया जा रहा था। जिला पदाधिकारी ने सहायक आयुक्त को निर्देश दिया कि नशे के कारोबार पर रोक लगाने के साथ-साथ किसी निर्दोष व्यक्ति को फंसाया न जाए। चारों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार के कदाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।