पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News सबकी योजना, सबका विकास के लिए होनेवाले द्वितीय ग्रामसभा में पंचायत के लोग शुक्रवार को कोशकीपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में जरूर पहुंचें तथा अपनी-अपनी योजनाओं को ग्रामसभा के तहत जोडवाएं। उक्त बातें कोयली सिमडा पूूरब पंचायत की मुखिया पवित्री देवी ने पंचायत की जनता से अपील करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर 6 दिसंबर को सबकी योजना, सबका विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने हेतु, द्वितीय ग्रामसभा का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए कोशकीपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में ग्रामसभा की बैठक रखी गई है। इस बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें पंचायत के सचिव सहित अन्य सरकारी कर्मी मौजूद रहेंगे।