पूर्णिया: Purnia News मरंगा थाना क्षेत्र के नया टोला गंगेली में NH-31 पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर में सुंदर कुमार सहनी (24 वर्ष), हरदा पंचायत फरियानी चौक का निवासी और संजीव कुमार सौरव (42 वर्ष), फुलवरिया निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। संजीव अपने चाचा बिमल कुमार सिंह के साथ शादी का सामान लेकर जा रहे थे, जिसके साथ एक सोनू नाम का लड़का भी था जिसे पूर्णिया जीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया।
दोनों की मोटरसाइकिल क्रमशः हीरो होंडा डीलक्स (BR 39 T 4969) और हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर (BR 39 AH 3345) थीं, जिनकी टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद 112 डायल, होम गार्ड और मरंगा पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खाली कराया, मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह को घटना की सूचना दी गई।