सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर 13 आयु वर्ग में हिमांशु बने विजेता एवं आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि यंग मैन इंस्टीट्यूट पटना में आयोजित 3rd रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के U 13 आयु वर्ग में सहरसा के हिमांशु ने विजेता का खिताब जीता एवं इसी आयु वर्ग में सहरसा के आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एवं U- 15 मे भी हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लगातार तीन रैंकिंग चैंपियनशिप में विजेता रहने के कारण हिमांशु का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तय माना जा रहा है।
हिमांशु के लगातार तीनों राज्य स्तरीय रैंकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ने हिमांशु एवं आयुष कुमार को बधाई दी। साथ ही सहरसा जिला के कोच एवं बिहार जूनियर टीम के कोच रह चुके चंदन चिंटू को भी बधाई दिया है। जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि सहरसा जिला में लगातार विभिन्न खेलों का आयोजन हो रहा और इस खेल से उभर कर खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर अपना पहचान बनाने में सफल हो रहे हैं। अगर इसी तरह से सहरसा में खेल का माहौल बेहतर होता जाएगा तो वह दिन दूर नहीं की सहरसा के खिलाड़ी भी भारतीय टीम का विभिन्न खेलों में प्रतिनिधित्व करेंगे।
हिमांशु एवं आयुष को सहरसा जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष सह उपमेयर उमर हयात गुड्डू, कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, जिला तैराकी संघ के सचिव चंदन कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव आशीष रंजन, जिला साइकलिंग संघ के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव रणवीर सिंह राजा, जिला हॉकी संघ के सचिव श्री सुनील कुमार झा, जिला खो खो संघ के सचिव मंजू श्री वात्सायन, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अंशु कुमार मिश्रा, जिला योग संघ के सचिव अमन कुमार सिंह, फुटबॉल के नेशनल रेफरी मिश्रा, एस्कॉर्ट गाइड के स्टेट कोऑर्डिनेटर सैयद समी अहमद आदि ने बधाई दिया।