पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Shankar Singh विधायक शंकर सिंह टीकापट्टी गांव में 1 दिसंबर की रात को सडक हादसे में मारे गए तीनों युवकों के घर जाकर, सभी पीडित परिवारों को संतावना दी तथा शोक प्रकट किया। स्वजनों के आंखों से गिरते आंसू देखकर विधायक भी मर्माहित हो उठे। गौरतलब है कि एक दिसंबर रविवार की शम लगभग 7 बजे टीकापट्टी गांव के तीन युवक रोहित कुमार 19 वर्ष, पिता मनोज चैधरी, विशल कुमार उ्रम्र 20 वर्ष, पिता नीरज कुमार एवं जिम्मी आनंद उर्फ जिम्मी राज उम्र 19 वर्ष, पिता रामानंद यादव बघवा गांव से भोज खाकर बाइक से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर दिशा निर्देश वाले पोल से टकरा गई तथा फिर वह पेड से टकरा गई थी, जिससे तीनों की तत्क्षण मौत हो गई थी।
इसी को लेकर पीडित परिवारों को संतावना एवं शोक प्रकट करने विधायक शंकर सिंह टीकापट्टी गांव पहुंचे थे। उन्होंने सभी पीडित परिवारों को संतावना देते तथा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जैसे ही इस दर्दनाक हादसा का पता चला, वे मर्माहित हो उठे। इससे बडा हादसा क्या हो सकता है। जिस पुत्र को पिता को कांधा देना था, वे अपने जवान बेटे की अर्थियां उठा रहे थे। होनी को जो मंजूर होता है, वह हाथ पकडकर करवाता है। इससे बडी विपत्ति और क्या हो सकती है।
उन्होंने सभी मृतक युवकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर मृतक के पिता मनोज चैधरी, मां रंजू चैधरी, बहन ऋतु कुमारी, कशिश कुमारी, मृतक जिमी आनंद की मां अंजली देवी, पिता रामानंद यादव, भाई राज मनीष, दादी सुशीला देवी, मृतक विशाल कुमार की मां मां नूतन देवी, दादा राजकुमार मंडल, दादी राजकुमारी, सोनु सिंह, उपमुखिया सुमन कुमार सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे।