पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News प्रखंड के कोयली सिमडा पूरब पंचायत में सबकी योजना सबका विकास को लेकर द्वितीय बैठक का आयोजन कोशकरीपुर गांव स्थित नये सामुदायिक भवन में किया गया। इसमें लगभग एक दर्जन योजनाओं पर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता मुखिया पवित्री देवी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले पंचायत के नये कार्यालय सह सामुदायिक भवन का उदधाटन करते हुए किया गया।
इसका उदघाटन मुखिया पवित्री देवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर किया। मौके पर इस ग्रामसभा में सबसे पहले पंचायत के विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई। इसमें संभावित लगभग एक दर्जन योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। इसका फाइनल तृतीय आमसभा में होगा। इस अवसर पर मुखिया पवित्री देवी ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए वह लगातार तत्पर हैं।
पंचायत का एक कोना भी विकास से अछूता नहीं रहेगा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, पंचायत सचिव मो सलमान, राजस्व कर्मचारी मो आशीफ, कृषि सलाहकार विक्रम कुमार, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्य महेंद्र मंडल, यदुवीर मंडल, अरूण मंडल, फागो सिंह सहित सैकडो की संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे।