पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia News फाइनेन्स कर्मी से हथियार के बल पर बाइक एवं रुपया लुटनेवाले एक अपराधी को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी को भवानीपुर पुलिस ने रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चपहरी गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी चपहरी वार्ड सात निवासी भरत राम का पुत्र प्रकाश राम है।
गिरफ्तार अपराधी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भवानीपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत महथवा चांप के नजदीक एक फाइनेंसकर्मी से हथियार के बल पर उसकी बाइक और रुपया लूट लिया था। इस घटना को अंजाम देनेवाले कुछ अपराधियों को भवानीपुर पुलिस ने बांका एवं भागलपुर जिले के अलग-अलग जगहों से लूटी गई बाईक के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया था।
इधर दूसरी तरफ भवानीपुर पुलिस ने गुरुवार की रात्रि रुपौली थाना क्षेत्र के चपहरी में छापेमारी करते हुए प्रकाश राम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में पूर्णियाँ भेज दिया गया है।