पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia News टीकापट्टी-पूर्णियाँ एस एच 65 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरौन नकम्बर एक निवासी कपिलदेव साह का पुत्र कुमोद कुमार गुप्ता है। बताया जाता है कि कुमोद कुमार गुप्ता अपनी बाइक से भवानीपुर बाजार आ रहा था। बाजार आने के दौरान विधायक कार्यालय के नजदीक एसएच 65 पर रुपौली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।
टक्कर मारकर बाइक सवार अपनी बाइक लेकर भाग निकला। ठोकर लगते ही कुमोद कुमार गुप्ता बेहोश होकर सड़क पर गिर पडा़। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया गया। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया।