सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS बांग्लादेश में हिन्दू पर हो रहे आक्रमण के विरुद्ध सनातन संघर्ष समिति द्वारा जिला परिषद परिसर मे आम सभा आयोजित कर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौपा गया। विजय वसंत के संचालन एवं महर्षि मेंही दास आश्रम के संत देवव्रत बाबा, स्वामी ज्ञानेन्द्र जी महाराज, शिव शिष्य परमेश्वर राय, प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप प्रताप सिंह एवं लक्ष्मीनाथ गोसाई कालेज के सचिव उमाशंकर खां के द्वारा दीप प्रज्वलित कर महत्ती आमसभा को संबोधित किया गया। वही उपस्थित लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय जाकर प्रभारी डीएम को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद करने,इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करने की मांग की गई।
साथ ही बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट आगजनी तथा महिलाओ पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यत चिंताजनक बताते हुए आम नागरिकों के द्वारा तीव्र भर्त्सना की गई। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसिया इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशतावश बांग्लादेश के हिन्दूओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दवाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। इस जिला के हम नागरिक जन बांग्लादेश सरकार से यह आवाहन करते है कि ये सुनिश्चित करें कि देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो तथा स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करने की मांग की गई। सनातन संघर्ष समिति सदस्यों ने कहा इस जिला के नागरिक जन भारत सरकार से भी आवाहन करते हैं कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने प्रयासों को हरसंभव जारी रखें तथा इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठायें।इस महत्त्वपूर्ण समय में इस जिला के हम जन बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करते हैं तथा अपनी सरकार से इस हेतु हरसंभव प्रयास की माँग करते हैं, ताकि विश्व में शान्ति एवं भाईचारा बना रहे।
वक्ताओं ने कहा कि हिंदुओं की एकमात्र मातृभूमि पितृ भूमि एवं धर्म भूमि भारत देश है। उन्होंने कहा कि जब-जब सनातनी समाज निरपेक्ष हुआ है तब तक भारत माता कटी एवं बटी है। उन्होंने कहा कि 1904 से लेकर 1947 तक अखंड भारत के सात टुकड़े कर दिए गए। वहीं सिर्फ सत्ता सुख के कारण विभाजन एवं तुष्टिकरण का पोषण किया गया। संपूर्ण भारत का सनातन समाज आज अंगड़ाई लेकर खड़ा हो रहा है। साथ ही बांग्लादेशी अत्याचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में आ खड़ा हुआ है। सनातन समाज मजबूती के साथ खड़ा होकर विश्व के सभी हिंदुओं की रक्षा करेगी।इस मौके पर चंदन वर्मा सुशील सिंह ,रामसुंदर साहा, धीरेंद्र झा, शक्ति गुप्ता, प्रणब मिश्रा, मानस मिश्रा, नवीन मिश्रा, रिंकी कुमारी, रीता कुमारी, रश्मि कुमारी, सीमा झा, सुरेश सिंह, आशीष कुमार, विजय बसंत,शिभूषण सिंह, डॉक्टर मुरारी कुमार, राजीव भगत, रणधीर भगत, संतोष झा, रामेश्वर ठाकुर, हीरेंद्र झा,शंभू नाथ झा,शशि शेखर सम्राट,प्रशांत सिंह,उदाहरण भगत,सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, विद्यावरण कुमार, पुनीत आनंद एवं पतंजलि के चंदेश्वरी कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।