पूर्णिया: Purnia News बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने शनिवार को पूर्णिया के प्रज्ञान सभागार में खान एवं भूतत्व विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की, जिसमें पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के जिला खनन पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में उन्होंने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कड़े निर्देश दिए, साथ ही बिहार-बंगाल बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और चेक पोस्ट पर निगरानी मजबूत करने की हिदायत दी। जिला खनन पदाधिकारी पूर्णिया श्री अभिषेक रंजन ने बताया कि 1 से 6 दिसंबर के बीच 11 छापेमारी में चार वाहन जब्त किए गए और 12.55 लाख रुपये की वसूली की गई, जबकि वित्तीय वर्ष में अब तक 643.49 लाख रुपये की वसूली हुई है।