पूर्णिया, विमल किशोर: Purnia News आगलगी की घटना में 21 परिवारों के घर जले, 50 लाख से ऊपर की छति का अनुमान है। घटना अमौर प्रखंड क्षेत्र के तीयरपारा पंचायत के वार्ड नंबर 12 सोनापुर बालू टोला में घटी है। घटना की जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य प्रतिनिधि इरफान आलम ने बताया कि शनिवार को संध्या 8:30 बजे तैयार पर पंचायत के वार्ड नंबर 12 सोनपुर बालू टोला में जमरूद्दीन अंसारी के घर अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते इक्कीस परिवारों के घर जल कर राख हो गया। आग लगी की सूचना सीओ एवं थाना को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई थानों के दमकल गाड़ी के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग लगी की घटना में 21 परिवारों के घर जल का राख हो गए। घर में रखे अनाज कपड़े बर्तन फर्नीचर आदि जलकर राख हो गए। वहीं दो गाय भी जलकर राख हो गया। इस आग लगी की घटना में 50 लाख से ऊपर की छति का अनुमान है। पिडित परिवारों में खुसराना परवीन, बीवी अफसाना खातून, राबाना परवीन, हेली, बीबी संजरी, रहीना परवीन, शाहिना परवीन, ऐसा खातून, इम्तिहाना परवीन, छोटी परवीन, फरमुद्दीन अंसारी, सरफराज, सबीरा खातून, मोहम्मद इकराम अंसारी, बीबी अंसरी खातून, बीवी सोनी, गजाला परवीन, बीवी नफसा, बीवी अफसाना खातून, बीवी नूर सबा, रहीम अंसारी, बीबी तुलसी खातून आदि सहित अन्य शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर में मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का आकलन किया। वहीं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि इरफान आलम मुखिया नैयर आलम ने अंचलाधिकारी से पिडित परिवार को सरकारी राहत मुहैया करने की मांग की।