पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News प्रखंड के ऐतिहासिक गांव टीकापट्टी में महावीर कप फूटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक होगा। इसमें अंतरर्जिला की महिला एवं पुरूष दोनों टीमें भाग लेंगी। इस बात की जानकारी देते हुए धूसर टीकापट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कालेश्वर मंडल ने बताया कि हरवर्ष की तरह इस ऐतिहासिक गांव में महावीर कप के बैनर तले महिला-पुरूष फूटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इसमें अंतर्जिला की कई महिला एवं पुरूष की टीमें भाग लेंगी। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। इसका आयोजन हाईस्कूल के मैदान में होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बैठक में कई मुदों पर चर्चाएं हुईं, जिसमें इसका शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। इसके लिए बालविकास मंदिर के शिक्षक दिलीप कुमार को देने पर चर्चा हुई। महावरी कप टूर्नामेंट का झंडा अलग हो, इसके लिए भी विचार किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ गुब्बारों की समूह से महावरी फूटबाॅल कप के झंडे को भी आसमान में छोडा जाए। कितनी टीमें आएंगी तथा वह किस-किस दिन खेलेंगी, इसपर भी चर्चा हुई। उदघाटन किनसे कराया जाए तथा इसके उपलक्ष्य में आयोजित उदघाटन समारोह दो घंटों से ज्यादा नहीं होना चाहिए, इस बात पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा अन्य विंदुओं पर भी चर्चाएं हुईं।
इस अवसर पर कालेश्वर मंडल, योगेंद्र मंडल, अरविंद साह, कुंदन कुमार मंडल, प्रदीप कुमार, कृतिप्रिय कुमार, अनुराग कुमार, अतिम कुमार, चंद्रभूषण मंडल, रमण कुमार, जयनारायण कौशिक, छबिल कुमार, अचल कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, भूषण मंडल, सुयश कुमार, मिथिलेश कुमार, पप्पू मंडल, प्रकाश मंडल, मुकेश मंडल, भदेश्वर मंडल, बंटी कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, प्रीतम कुमार, रंजीत कुमार, ब्रहमदेव कुमार, रमण कुमार, रूपेश कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, विनय कुमार, पंकज कुमार, अमर कुमार, रजनीश कुमार, शंभू मंडल, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, सोनु कुमार, सयन कुमार, सुजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, ओप्रकाश कुमार, राजेश कुमार, विकास कुमार,रूपक कुमार, कालीचरण कुमार, राजीव कुमार, सचिन कुमार, संजय कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।