पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News थाना क्षेत्र के रूपौली मोहनपुर सडक पर डोभा गांव के बिहारी सिंह टोला के पास पूर्णिया के सहायक आयुक्त मद्यनिषेद विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सह मोहनपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के अजीत कुमार सडक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। तार गले में फंसने से उनका गला कट गया है।
उन्होंने डोभा गांव के कुछ लोगों के विरूद्ध जानबूझकर उन्हें जान से मारने की साजिश को लेकर आरोपित किया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जूट गई है। घटना के बारे में पीडित अजीत कुमार ने बताया कि वे पूर्णिया से अपने घर मालपुर जा रहा था, तभी डोभा गांव में कुछ लोग अचानक बिजली का तार उनके सामने सडक के इसपार से उसपार खींच दिया, जिससे तार उनके गले में फंस गया, जिससे वे सडक पर गिर गए तथा गरदन कटने के साथ-साथ बुरी तरह से घायल हो गए।
तत्काल कुछ ग्रामीणों ने उन्हें उठाया तथा रेफरल अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया की आवेदन मिला है, वास्तविकता की जांच की जा रही है। सच साबित होने पर मामला दर्ज कर कार्रवायी की जाएगी।