पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News प्रखंड के नगर पंचायत गिद्धा गांव में महर्षि मेंहीं के परमषिष्य सत्यानंद स्वामीजी महाराज का हरिद्वार से पदार्पण होने जा रहा है। उनके सानिध्य में 27 एवं 28 जनवरी 2025 को यहां होनेवाले दो दिवसीय संतमत सतसंग के ध्यानाधिवेशन होगा। इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड संतमत सतसंग के मंत्री सीताराम राय ने कहा कि नगर पंचायत गिद्धा गांव के सतसंग मंदिर में अगले वर्ष जनवरी के 27 एवं 28 को विराट ध्यानाभ्यास होने जा रहा है। इसमें महर्षि मेंहीं के परमशिष्य सह संतमत के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यानंद स्वामीजी महाराज का हरिद्वार से पदार्पण होने जा रहा है। इनके अलावा यहां अनेक साधु-महात्माओं के भी चरण पडेंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे नियत समय पर इस ध्यानाधिवेशन में जरूर भाग लें तथा पुण्य के भागी बनें।