पूर्णिया, विमल किशोर: Purnia News कसबा-गेरूआ मार्ग में विगत दस साल से बम्माधार पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इसे लेकर संवेदक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। 6.11 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बम्बाधार पुल का निर्माण कार्य 04 मार्च 2014 को प्रारंभ किया गया था। निर्माण कार्य पूर्ण करने अंतिम तिथि 28 फरवरी 2015 निर्धारित की गई थी। इस पुल के निर्माण होने से विष्णुपुर बरबट्टा, खरहिया, भवानीपूर, धुरपेली, दलमालपूर, पोठिया गंगेली, तियरपाड़ा झौवारी, अधांग सहित वैसा प्रखंड के दर्जनों पंचायतों के लाखों की आबादी लाभान्वित होगी।
वहीं पूर्णिया एवं किशनगंज जिला को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग होगा। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता रविन्द्रनाथ शुक्ला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बम्माधार पुल निर्माण में बरती गई लापरवाही को लेकर संबंधित संवेदक इंडियन प्रोग्रेसिव कन्सट्रक्सन देवघर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।योजना की अंतिम मापी कर रिवाइज डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा गया है।स्वीकृति मिलने पर इस अधूरे पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।
वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि मुंतज़िर आलम, अफरोज आलम एवं जिला परिषद सदस्य शहाबुज्जमा उर्फ लड्डू सहित क्षेत्रवासियों ने एक साल का दिया अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि एक साल के अन्दर इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो ग्रामीण कार्य विभाग के विरूद्ध जनआन्दोलन किया जायेगा। इस लंबित पुल के निर्माण में बरती गई लापरवाही व शिथिलता पर संवेदक व जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने तथा पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करने की दिशा में ठोस पहल करने की मांग जिला प्रशासन से की है।