पूर्णिया: Purnia News छात्र जदयू पूर्णिया के शिष्टमंडल ने जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा जी से मुलाकात किया।छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। अंकित झा ने कहा की ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिस जिले में विश्वविद्यालय हैं उस जिला के अध्यक्ष को सीनेट/सिंडिकेट मेंबर बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा।अंकित झा ने कहा के अगर विश्वविद्यालय में सीनेट/ सिंडिकेट मेंबर की भागीदारी दी जाती है तो विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को बुलंदी से उनके आवाज को उठाकर समस्याओं का समाधान कर सकेंगे।
अंकित झा ने कहा की माननीय संजय झा ने त्वरित आवेदन पर संज्ञान लेते हुए भरोसा दिलाया की आने वाले समय में भागीदारी सुरक्षित होगी साथ ही इस पहल में माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी का भी योगदान रहा उन्होंने भी संजय झा जी को अनुरोध की इस काम को कराया जाएं। वही छात्र जदयू पूर्णिया के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमन श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जी को मांग पत्र देने से उम्मीद है कि विश्वविद्यालय में छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष/ विश्वविद्यालय अध्यक्ष को सीनेट/ सिंडिकेट में भागीदारी मिलेंगी तो छात्रों के लिए आवाज को उठाने के लिए ताकत मिलेंगी। अमन श्रीवास्तव ने कहा की पूर्णिया विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर भी उनके समक्ष प्रस्तुत किया गया।
वही छात्र जदयू जिला उपाध्यक्ष राजा साह ने कहा की विश्वविद्यालय की समस्या हम लोगों को अच्छी तरह से पता रहती है और अगर हम लोगों को भागीदारी मिलती है तो समस्या के साथ-साथ समाधान भी कैसे कराया जाएं ये भी जानकारी हैं। इस मांग पत्र से अनुरोध किया हू भागीदारी मिले। वही छात्र जदयू धमदाहा के प्रखंड अध्यक्ष उदित सिंह ने कहा की हम लोगों के द्वारा की गई मांग पर पहल भी तभी ही शुरू हो गई थी और उम्मीद हैं आगे भागेदारी मिलेगी। मौके पर अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, राजा साह, किशन भारद्वाज, उदित सिंह,नितिन पटवा,सार्थक कुमार आदि शामिल थें।