पूर्णिया: Purnia News जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं, मेरा गांव मेरा खेल मैदान, मेरा गांव मेरा उद्यान, विद्युत उप केंद्र निर्माण, पंचायत सरकार भवन निर्माण और विकसित बिहार 2047 सर्वे जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न परियोजनाओं में तेजी लाने और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए, जिसमें 230 पंचायतों में खेल मैदान, 81 पंचायतों में उद्यान निर्माण और विभिन्न विद्युत उप केंद्रों के लिए भूमि चिन्हीकरण शामिल है।