पूर्णिया: Purnia News सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया कला भवन में आयोजित दो दिवसीय राजकीय लोक महोत्सव की सफलता पर समस्त जनता, महोत्सव सहयोग समिति, प्रशासन और मीडिया को साधुवाद दिया। उन्होंने बताया कि भव्य महोत्सव में भक्तजनों ने भारी संख्या में राजा सलहेश और माँ बिहुला बिशहरी के दर्शन, पूजन और कीर्तन भजन में भाग लिया, जबकि मशहूर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को मनमोहक अनुभव दिया। समापन समारोह में विधायक और नोडल अधिकारी ने कलाकारों, कीर्तन मंडली और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया, साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा पूर्णिया में संग्रहालय भवन निर्माण की घोषणा पर आभार व्यक्त किया।