सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बिहार के तरफ से 16 दिसंबर को सुपौल की धरती पर कोसी टीम बी एस एस कॉलेज के प्रांगण में ऐतिहासिक कार्यक्रम विजय दिवस समारोह आयोजित करने जा रही है।पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सहरसा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि झा ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सैनिक नें पाकिस्तान को परास्त कर हजारो सैनिक का आत्म समर्पण करवाया और बंग्लादेश का निर्माण करवाया।
उस ऐतिहासिक पलों को याद रखने एवं बलिदानी वीर सैनिकों के सम्मान में हर वर्ष विजय दिवस मनाया जाता है।श्री झा नें कहा कि भारतीय सैनिक विश्व का सर्वश्रेष्ठ व अद्वितीय फौज है जो वेतन वर्दी भत्ता शोहरत के लिए नही अपितु भारत माता एवं तिरंगे की आन बान शान के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों का उत्सर्ग करते है।इसलिए भारतीय सेना अजेय और अपराजेय योद्धा है।उन्होंने बताया कि बिहार का पूर्व सैनिकों का सबसे बड़ा महाकुंभ मिथिला की धरती सुपौल में आयोजित होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में महासचिव हरेश पांडेय सहित बहुत सारे कलाकार, शेखर श्री,अनामिका जी, उदित नारायण, मनोज बाजपेई के द्वारा फिल्माए गए राष्ट्रीय गीत प्रस्तुति को भी पेश किया जाएगा। आप सभी अपने टीम के साथ शामिल होकर पूर्व सैनिकों के सम्मान मे आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बने।