पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News वाहन चेकिंग के दौरान फरार हुए स्मैक तस्कर की पहचान हो गई है तथा पुलिस ने उसके खिलाफ 196/2010 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवायी शुरू कर दी है। यह बता दें कि रूपौली थाना पुलिस ने श्ुाक्रवार की शाम लगभ सवा छः बजे रूपौली- बिरौली एसएच 65 पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें एक बाइक बिरौली की ओर से आती दिखाई दी थी। उसे रूकने का इषारा किया गया। बाइक सवार पुलिस को देखते ही हडबडा गया था तथा बाइक सहित आगे जाकर गिर पडा था।
गिरने के साथ ही वह उठकर भागने लगा, जबतक पुलिस पकडती, तबतक वह कुहासा एवं अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इसी दौरान भागने के क्रम में तस्कर के पास से एक काला पोलिथिन सडक पर गिर गया। उसकी तालाशी ली गई, तब उसमें 6.30 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल एवं एक पैन कार्ड मिला था।
पुलिस ने तत्काल उजले रंग एवं टीवीएस कंपनी की बाइक बीआर 10 एन 5023 को भी जप्त कर लिया था तथा थाने ले आयी थी। स्काई रंग के सेमसंग मोबाइल एवं उसमें लगे सिम का नंबर 8789535469 एवं पैनकार्ड पर अंकित नाम के आधार पर बाइक सवार तस्कर रूपौली गांव का ही कुंदन कुमार पिता रणधीर मेहता निकला। पुलिस जोर-शोर से कुंदन की गिरफतारी के लिए जूटी हुई है।