पूर्णियां : Purnia News बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा संचालित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा द्वारा प्रज्ञान सभागार में परीक्षा से संबंधित केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई। परीक्षा दिनांक 13 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) को 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक पूर्णिया जिला अंतर्गत 42 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इनमें सदर अनुमंडल में 37, बायसी में 03 तथा बनमनखी अनुमंडल में 02 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए अपर समाहर्ता श्री रवि राकेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक रंजन विधि-व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं:
- परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी
- सीसीटीवी और वीडियोग्राफी द्वारा निगरानी
- मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध
- 11:00 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं
- बायोमैट्रिक और जैमर की व्यवस्था
- किसी भी कदाचार पर तत्काल कानूनी कार्रवाई
जिला साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी अफवाह या भ्रामक खबर पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 9:30 बजे से पहले अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग के साथ फोटो और पहचान पत्र का मिलान किया जाएगा। जिला नियंत्रण कक्ष निरंतर सक्रिय रहेगा। परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 06454-243000/242310/241555 पर संपर्क किया जा सकता है।