पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News सडक निर्माण में किस कदर सामग्रियों बर्बादी होती है, इसका गवाह स्वयं सडकें होती हैं। ऐसा ही नजारा पूर्णिया टीकापटी एसएच 65 पर देखने को मिली। इस सडक की मरम्मति हो रही है, परंतु आधे से अधिक गिटियां बिखर जा रही हैं। इसकी गवाही एसएच 65 की सडक ही दे रही है। मौके पर तेलडीहा गांव से गुजरी एसएच 65 पर मरम्मति का कार्य चल रहा है।
यहां की सडक पर बने गढों को भरने के लिए अलकतरा में गिटी डालकर भरा जा रहा है। दूर्भाग्य है कि आधी गिटी तो सडक में चिपक रही हैं, परंतु आधी गिटी स्वतः विखर जा रही हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सडक की मरम्मती में गिटी की हो रही बर्बादी पर उन्हें चिंता हो रही है, परंतु ठीकेदार या अधिकारी इससे बेफिक्र हैं, उन्हें इस बर्बाद से कोई मतलब नहीं रह गया है, कुल मिलाकर सरकारी पैसे को किस कदर बहाया जाता है, यह देखने को मिल रहा है। देखें इसमें सुधार भी होता है या नहीं। वही इस संबध में जेई रवि कुमार ने बताया की एसएच 65 उनके विभाग से संबंधित नहीं है, वे इसके बारे में नहीं बता सकते हैं।