अजय कुमार, सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा: SAHARSA NEWS जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड में आगामी जनवरी माह में मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना पर प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। संबंधित विभागों की त्रुटियां दूर करने को लेकर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारीयों से फीडबैक लिए। बारी बारी से पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई से सड़क और चापाकल की जानकारी ली।
वहीं मनरेगा योजनाएं, पशुपालन विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग से फीडबैक लिया गया। प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपने अपने विभाग से दो पेज में रिपोर्ट की मांग की गई है। जो रिपोर्ट जिला के वरीय अधिकारी को समर्पित करेंगे। बैठक में कनीय अभियंता मुकेश कुमार, डॉ भारतेंदु बिमल, सीओ आशीष कुमार, सहकारिता पदाधिकारी विशाल आनंद, एलएस प्रियंका कुमारी, कल्याण पदाधिकारी रणविजय कुमार व बीसी मौजूद रहे।