SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : मिथिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभावान लोगों की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले गुदरी के लाल की कोई कमी नहीं है। बस उस प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। ऐसे ही विलक्षण व्यक्तित्व के धनी लोगों को उजागर करने की जरूरत है और समाज में विशेष रूप से सम्मानित किए जाने की आवश्यकता है। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड स्थित शिवनगर गांव निवासी ललन झा उपाख्य मुखिया जी के पुत्र पिंकू कुमार झा ने एक सफल उद्घोषक के रूप में खूब ख्याति प्राप्त की है। एमबीए की पढ़ाई कर रहे पिंकू कुमार झा ने अपने सम्मोहक एवं मधुर आवाज में उद्घोषणा कर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता गांव जिले एवं राज्य का नाम रोशन करना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य कि मैं एक दिन देश का सर्वश्रेष्ठ उद्घोषक बन सकूं।ज्ञात हो कि वर्तमान में पिंकू कुमार झा के द्वारा टी वी शो डांस का तड़का में अपनी उद्घोषणा से लोगों को लुभा रहे हैं। 23 वर्षीय युवा पिंकू झा ने बताया कि मुझे बचपन से ही उद्घोषक बनने का शौक था।
जिसके लिए मैंने गांव-गांव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचों पर जाकर निरंतर अभ्यास बनाया। जिसके कारण मैं आज सफलतापूर्वक मंच या शो का संचालन कर पाता हूं। उन्होंने बताया कि टीवी शो में अंग्रेजी मैथिली भोजपुरी एवं हिंदी भाषा में भी उद्घोषक की भूमिका का निर्माण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्हें वैदेही सम्मान दिए जाने पर आयोजक के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि विद्यापति भवन पटना में आयोजित समारोह में आयोजन कर्ता अध्यक्ष अनुपम झा के द्वारा यह सम्मान वैदेही सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। ग्रामीण माधव झा विनोद झा, हेमचंद्र झा, संजय कुमर, दिलीप कुमार झा,श्री कुमार झा एव संतोष कुमार झा ने बताया कि पिंकू के इस प्रदर्शन से ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता है वहीं गांव का नाम रोशन होने से गौरवान्वित महसूस करता हूं।