ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया में बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने लालू परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये कितना भी दौड़ लें, अब लालू के खानदान को जनता स्वीकार करने वाली नहीं हैं। लालू परिवार का अध्याय बिहार में अब जुड़ने वाला नहीं है। ये लोग भ्रष्टाचार की जननी हैं। वही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की कड़ी में कल सीमांचल के अररिया पहुंच रहे हैं और वे टाउन हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इससे पहले पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि मुझे उम्मीद है कि देश हित में इस बिल को सदन में बहस के बाद पारित किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सारे समीकरण ध्वस्त होंगें, यह सीमांचल का क्षेत्र है। बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि मैंने कल भी कहा है कि सीमांचल बचेगा तो देश बचेगा। हमें सीमांचल पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सीमांचल पूरे देश का लाइफ लाइन है। मुझे लगता है कि आज जिस तरह सीमांचल में बंगलादेश घुसपैठ, जिस तरह से यहां आए दिन हिंसात्मक गतिविधियां होती रहती है। उसको तूल देने में विपक्ष के लोग लगे रहते हैं। मुझे लगता है कि इस से इन लोगों को बचना चाहिए।
देश अगर रहेगा तो हम सब लोग रहेंगे, देश अगर टूट जाएगा तो हम लोग कहां रहेंगे। इसलिए आज इस बात को कहने कि आवश्यकता है, विपक्ष की केन्द्र में और बिहार में दोनों ही जगह पर इनकी भूमिका नकारात्मक रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या हो रही है, मंदिर तोड़े जा रहे है लेकिन विपक्ष को सिर्फ तुष्टिकरण की नीति से मतलब है. विपक्ष को यह चिंता है कि अल्पसंख्यकों का वोट कैसे बटोरा जाए सिर्फ इससे इनको मतलब है l अश्विनी चौबे ने कहा कि हिंदू सर्वधर्म समभाव और सर्वे भवन्तु सुखिना की बात करता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हिंदू कायर है l आज जिस तरह की घटनाएं हो रही है उसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ को बांग्लादेश के खिलाफ प्रस्ताव पारित करना चाहिए. वही उन्होंने कहा कि सीमांचल सुरक्षित रहेगा तभी देश सुरक्षित रहेगा l उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बाबा साहब अंबेडकर और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद से कोई मतलब नहीं है. इन्होंने हमेशा संविधान को बदलने का काम किया है. वही उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण सभी के लिए आवश्यक है l श्री चौबे ने कहा कि एक ही वर्ग जनसंख्या नियंत्रण करे और बाकी के वर्ग 10 से 12 बच्चे पैदा करे यह नहीं होना चाहिए. अश्विनी चौबे ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मजयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे बिहार से लोग जुटेंगे l