पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के ऐतिहासिक धरती टीकापट्टी में शनिवार से पांच दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आगाज महावीर कप के सानिध्य में होने जा रहा है। इसका उदघाटन मैच दिबरा बाजार एवं तियरापार के बीच होगा। इस बात की जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उदघाटन मैच के साथ-साथ दूसरे राउंड में दो टीमें और खेलेंगी। इसमें कटिहार के फलका एवं टीकापट्टी की टीमें भिडेंगी।
इसका सेमी फाइनल भी इसी दिन होगा, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय पारी में खेली हुई टीम की विजेता टीमें भाग लेंगी। 22 दिसंबर को मनिहारी एवं कुरसेला की टीम के बीच खेल होगा। दूसरा मैच पिकहा दरमाही एवं हसनगंज के बीच होगा। इसका भी सेमिफाइनल इसी दिन होगा, जिसमें दोनों मैचो की विजेता टीमें भाग लेंगी। 25 दिसंबर को फाइनल मैच होगा तथा सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसका आयोजन महावीर कप के स्वर्ण जयंती पर टीकापटी हाईस्कूल के मैदान पर होने जा रहा है।
इसका उदघाटन पूर्णिया के जानमाने चिकित्सक डाॅ ए के गुप्ता करेंगे। यह आयोजन 25 दिसंबर तक चलेगा। इस आयोजन में महिला एवं पुरूष की आठ-आठ टीमें भाग लेने जा रही हैं। ये सभी टीमें लोकल सहित अंतर्राज्यीय टीमें हैं। बगल के राज्यों से भी कई टीमें इसमें भाग लेने आ रही हैं।