सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला समपार संख्या 31 पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर कोशी युवा संगठन के संस्थापक सह जन सुराज युवा जिलाध्यक्ष सोहन झा के नेतृत्व में रविवार को शंकर चौक पर सांसद व विधायक का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना भी शामिल होकर अपना समर्थन दिया। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोशी युवा संगठन के संस्थापक सह जन सुराज के युवा जिलाध्यक्ष सोहन झा ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं सांसद द्वारा जिस जगह ओवरब्रिज बनना था उस जगह को बदलने के लिए सरकार को प्रस्ताव दिया जो बहुत निंदनीय है जबकि 25 वर्षों की तपस्या के बाद सहरसा में बंगाली बाजार ढाला पर सरकार द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को स्वीकृति दिया गया था।
स्थानीय सत्ताधारी दल के कुछ उद्योगपति, व्यवसाइयों के दवाब में स्थानीय सांसद एवं विधायक अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर टेंडर पूर्ण होने की प्रक्रिया को लगातार बढ़वा रहे है ये लाखो सहरसा वासियों के जाममुक्त शहर बनाने के सपनों पर पानी फेर रहे है, लेकिन हमलोग अब चुप नहीं रहेंगे गांव-गांव भ्रमण कर आम जनता के बीच इनके गलत मनसूबे को बताएंगे और इन भ्रष्टाचारी नेताओं को जड़ से उखाड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाली बाजार रेलवे ढाला समपार संख्या 31 पर ओवरब्रिज निर्माण की सख्त जरूरत है। शहर के बीचों-बीच ढाला होने के कारण रेल गाड़ियों के आने जाने के क्रम में ढाला बंद रहने से शहर के दोनो और भयानक जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को इस पार से उस पार जाने में खतरा बना रहता है। बीते दिनों जाम में फसे रहने के कारण कई अप्रिय घटना घट चुकी है। दो दिन पहले ढाला बंद रहने के कारण लगे जाम में इमरजेंसी मरीज के फस जाने के कारण मौत हो गई। जाम की स्थिति इतनी गंभीर होते जा रही है की कभी-कभी एंबुलेंस के घंटो जाम में फसे रहने से गंभीर मरीज एम्बुलेंस में ही दम तोड़ देती है।
सोहन झा ने कहा कि जाम जिले वासियों के लिए अभिशाप बना हुआ है हमलोग इसके लिए कई बार आंदोलन के माध्यम से आवाज भी उठाए। सरकार द्वारा निर्माण को स्वीकृति भी दी गई लेकिन स्थानीय सांसद एवं विधायक के द्वारा चंद पूंजीपतियों के पक्ष में आकर अपने पावर का इस्तेमाल कर ओवरब्रिज निर्माण को रोककर सहरसा के लाखो आम जनमानस को जाम में फसकर मरने के लिए छोड़ दिया गया है। कार्यक्रम में शामिल पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण आवश्यक है। जाम की स्थिति विकराल रहने के कारण लगातार अप्रिय घटना घट रही है। स्थानीय सांसद एवं विधायक अगर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आगे उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। पुतला दहन कार्यक्रम में मीनाक्षी कुमारी, कौशल क्रांतिकारी, बिट्टू राय, शिवशंकर राय, रंजय यादव, सोनू मिश्रा, छोटू, जीवन, बाबू झा, चंदन मुखिया, आशिष झा, अंकुश मिश्रा सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।