PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : किसान भगवान की आर्थिक एवं सुविधा बढाने के खयाल से विधानसभा की चार नहरों पर पक्की सडक का निर्माण किया जाएगा । इससे सबसे ज्यादा किसानों को होनेवाला है, क्योंकि प्रायः किसानों की खेत इन्हीं नहरों के किनारे हैं । इसके अलावा दूरी कम होने के साथ-साथ यातायात और सुगम हो जाएगी । उक्त बातों की जानकारी विधायक शंकर सिंह ने देते हुए कही । उन्होंने कहा कि विधानसभा के विकास के लिए वे लगातार अग्रसर हैं । किसानों की आय बढाने तथा खेतों तक फसलों की ढुलाई के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं कि उन्हें यह सुविधा मिले । इसके तहत उनके द्वारा सिंचाई प्रमंडल मुरलीगंज एवं बनमनखी के अंतर्गत आनेवाली यहां की चार नहरों पर सडक बनाने की दिशा में पहल किया गया है तथा इसकी सूची जल संसाधन मंत्री विजय चैधरी को सौंपी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उस पत्र को विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है तथा इस पर अमल भी होना शुरू हो गया है । उन्होंने बताया कि आम किसानों की जमीन नहरों के किनारे है, अगर इन नहरों पर पक्की सडक बन जाती है, तब किसानों को काफी राहत मिलेगी । खेतों से फसल ढोने तथा अन्य सडकों की अपेक्षा दूरी कम होने का फायदा किसानों सहित अन्य लोगों को भी होगा । इसमें बहदूरा से छोटी डूमरा 6 किलोमीटर, देवरी से कलमबाग घाट तक 4 किलोमीटर, मैनमा से असकतिया तक 5 किलोमीटर एवं आझोकोपा से बिरनियां तक 6 किलोमीटर सडक की सूची सौंपी सौंपी गई है । जनता भगवान के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं ।