PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड के जावे निवासी जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष सह पूर्व समिति सिकंदर आलम का निधन रविवार की रात्रि उनके पैतृक आवास पर हो गया । मृतक सिकंदर आलम जावे पंचायत के पूर्व समिति के साथ साथ प्रखंड बीस सूत्री के सदस्य भी रह चुके थे । इसके साथ ही स्व० आलम स्थापना काल से ही जदयू पार्टी में कई पदों पर रह चुके थे । वरिष्ठ जदयू नेता सिकंदर आलम की मौत की जानकारी पाकर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, बीकोठी प्रखंड अध्यक्ष माधव कुमार, जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आजाद आलम सहित दर्जनों जदयू नेता उनके घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त किया ।
वहीं दूसरी तरफ जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने मृतक के शरीर पर पार्टी का झंडा डालकर सम्मानित करने का काम भी किया । जदयू नेता के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावे दर्जनों समाजसेवियों ने भी शोक जताया है । बताना मुनासिब होगा कि स्व० आलम बहुत ही नेकदिल और मिलनसार स्वभाव के समाजसेवी व्यक्ति थे । अपने मिलनसार स्वभाव के वजह से वह समूचे भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते थे । उनके निधन पर भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख डा० दीपक कुमार सुमन, वर्तमान प्रमुख मंटी कुमारी, पूर्व प्रमुख नीलम देवी, समाजसेवी बिट्टू यादव, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव शंकर कुमार शर्मा, जिला सचिव राजकिशोर मेहता, पूर्व नगर अध्यक्ष पवन कुमार साह, प्रखंड सचिव राजेंद्र राय, डा० सदानंद मंडल, पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता संजय मेहता, प्रखंड सचिव सुनील ठाकुर, पंचायत अध्यक्ष बिजेंदर पासवान, तेतर आलम सहित दर्जनों लोगों ने शोक जताया है ।