PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : बीती देर रात मोहनपुर पुलिस को सघन वाहन जांच के तहत एक बाइक सवार के पास से लोडेड दशी कटा बरामद करने में सफलता पाई है । उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि रविवार की रात अपराध को नियंत्रण करने को लेकर मोहनपुर रूपौली सड़क पर वाहनों का सघन वाहन जांच अभियान चल रहा था । इसी बीच अपाचे पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया ।
पुलिस द्वारा उसे रूकने का इशारा किया गया, परंतु वह भागने का प्रयास करने लगा, परंतु तत्पर पुलिस के जवानों ने उसे धर-दबोचा । जब उसकी तालाशी ली गई, तब उसके पास से एक लोडेड देशी कटा, एक मोबाइल बरामद किया गया । तत्काल उसकी टीवीएस कंपनी की अपाचे बाइक भी जप्त कर लिया गया । उसकी पहचान इसी थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के कृष्ण कुमार, पिता नरेश सिंह के रूप में की गई । उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।