PURNIA NEWS आनंद यादुका : प्रखंड नियोजन इकाई भवानीपुर ने प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों में कार्यरत तीन शिक्षिकों की नौकरी समाप्त कर दिया है । नियोजन इकाई ने जिन तीन शिक्षकों को नौकरी से हटाने का काम किया है उनमें मध्य विद्यालय ब्रह्मज्ञानी में कार्यरत शिक्षक सुजीत कुमार सिंह, मध्य विद्यालय कमलाकुण्ड में कार्यरत इन्तेख़ाब आलम और मध्य विद्यालय भंगरा में कार्यरत रूबेदा खातून शामिल हैं । प्रखंड नियोजन इकाई ने शिक्षकों को नौकरी से हटाने में माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश सिडब्लूजेसी 16214/2019 का हवाला देते हुए लिखा है कि ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति अप्रशिक्षित शिक्षक के रूप में अथवा अनुकम्पा के आधार पर की गई है । वैसे शिक्षकों को 31 मार्च 19 तक प्रशिक्षण कर उतीर्णता प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में चयन मुक्त करने का निर्देश प्राप्त है । उपरोक्त निदेश के आलोक में प्रखंड नियोजन इकाई भवानीपुर ने तीन शिक्षकों को नौकरी से चयन मुक्त कर दिया है ।
भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि नौकरी से हटाए गए तीनो शिक्षकों को प्रखंड कार्यालय के पत्रांक 214 के द्वारा अपना पक्ष रखते हुए साक्ष्य रखने के आदेश भी पूर्व में दिए गए थे । इसके बावजूद इन तीनो शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय को इससे संबंधित कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया । इसके बाद प्रखंड नियोजन इकाई भवानीपुर ने इन तीनो शिक्षकों के बिरुद्ध कार्रवाई करते हुए इनकी सेवा समाप्त कर दिया है । भवानीपुर बीडीओ ने इसकी जानकारी तीनो शिक्षकों सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भवानीपुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूर्णियां, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णियां एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भवानीपुर को प्रखंड कार्यलय के ज्ञापांक 652 के द्वारा देने का काम किया है ।
PURNIA NEWS : विलुप्त होती लोक एवं जनजातीय कलाओं का भव्य महोत्सव पूर्णिया में आयोजित
PURNIA NEWS : बिहार के पूर्णिया में विलुप्त हो रही लोक और जनजातीय कलाओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से...