PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन मे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । आयोजित बैठक की अध्यक्षता भवानीपुर प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी ने किया । आयोजित बैठक में समिति सदस्यों ने कई ज्वलंत मुद्दा उठाने का काम किया । प्रखंड परिसर को अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने की बात को समिति सदस्यों ने जोरदार ढंग से उठाने का काम किया । बैठक में मौजूद सभी समिति सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जब प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण को ही अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है तो बाहर कैसे होगा ? सभी समिति सदस्यों ने इस मुद्दे का जल्द निदान करने की बात सदन में उठाने का काम किया । नल जल योजना को लेकर भी समिति सदस्यों ने सदन में सवाल उठाने का काम किया । समिति सदस्यों को आश्वस्त कराते हुए भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत मे इसके कार्यों का अवलोकन किया जा रहा है ।
समिति सदस्यों के द्वारा कई वार्ड़ो मे काम शुरू नहीं होने की भी बात बताई गई है और कई जगहों पर काम की गति को बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई । कुछ समिति सदस्यों के द्वारा विद्यालय के शिक्षक की उपस्थिति और विद्यालय मे बनने वाले माध्यहन भोजन के गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की गई और इस मामले को जल्द निपटारा हेतु भी कहा गया । कई समिति सदस्यों के द्वारा जन वितरण प्रणाली मे मनमानी की भी शिकायत इस बैठक मे किया गया । उसको लेकर भी इस पर चर्चा किया गया । बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया की मनरेगा के तहत होने वाले कामो की भी समीक्षा इस बैठक मे की गई । आयोजित बैठक मे प्रखंड उप प्रमुख गीता देवी, बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, सीओ ईशा रंजन, मनरेगा पीओ अवनी कुमार के साथ सभी पंचायत समिति एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।