PURNIA NEWS : पूर्णिया महिला महाविद्यालय में आयोजित एक साधारण समारोह ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की, जहाँ प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. देवी राम ने ग्यारह जरूरतमंद छात्राओं की शिक्षा में सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीता सिंहा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक छात्रा को पाँच हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। अखिल भारतीय फिजिशियन्स संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. देवी राम ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तर बिहार प्रांत के गुरुकुल प्रकल्प प्रमुख और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार ने किया।
विशेष बात यह रही कि इस सहायता का स्रोत सूरज राम गुलाब देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट है, जो एक स्वतंत्र पारिवारिक ट्रस्ट है और किसी बाहरी स्रोत से धन नहीं लेता। डॉ. देवी राम ने इस अवसर पर भविष्य में भी जरूरतमंद छात्राओं की मदद करने का आश्वासन दिया। लाभान्वित छात्राओं में प्रथम सेमेस्टर की शबनम सोरेन, नीलम कुमारी, निम्मी कुमारी, शबनम, कुमकुम कुमारी तथा तृतीय सेमेस्टर की संजना लकड़ा, कंचन कुमारी, राधिका कुमारी, नीता कुमारी, सोनी कुमारी और अंशु कुमारी शामिल थीं। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डॉ. देवी राम के इस नेक कार्य की सराहना की और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस पहल से न केवल छात्राओं को आर्थिक सहायता मिली, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता का भी संदेश गया।