ARARIA NEWS अररिया/ प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला के कुर्साकांटा प्रखंड स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आज सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक आयोजित की गयी l इस बैठक की अध्यक्षता विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा व सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने की l यह इस साल की अंतिम बैठक थी l इस बैठक में अंचल अधिकारी आलोक कुमार मौजूद थे. बैठक में वर्ष 2024 के साल भर के आय व्यय का लेखा जोखा न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने प्रस्तुत किया l वही, इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एक जनवरी 2024 से कई धार्मिक अनुष्ठानों के शुल्क में वृद्धि की जायेगी l पूर्व से निर्धारित प्रति बच्चे मुंडन शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये, प्रति श्रद्धालु हवन शुल्क 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये, रुद्राभिषेक शुल्क 250 से बढ़ाकर 500 रुपये, उपनयन शुल्क प्रति बड़वा 250 से बढ़ाकर 500 रुपये व शुभ विवाह शुल्क 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये निश्चित किया गया l इसके सिवाय यात्री शेड किराया भी बढाने पर सहमति बनी l जबकि दो पहिया व चार पहिया वाहन शुल्क पूर्ववत रखा गया l इस अवसर पर मकर संक्रांति की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा कर कई आवश्यक निर्णय लिये गये l
विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि तक धाम में कई विकास व सौंदर्यीकरण कार्य पूरे कर लिये जायेंगे l विधायक ने कहा कि सबों के आर्थिक सहयोग व मंदिर कमेटी के प्रयास से सुंदरनाथ धाम नित्य दिव्यता की ओर अग्रसर हो रहा है l विधायक ने कहा कि पिछले श्रावणी पूर्णिमा महोत्सव से पहले यह धाम बिहार सरकार से सरकारी मेला घोषित हो गया है l अब इस धाम को पर्यटन स्थल के रूप में भी मान्यता मिल चुका है l बैठक के बाद विधायक ने सीओ व सरकारी अमीन के साथ धाम के पूरब स्थित श्रीराम-जानकी कुटी के समीप पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. वही, विधायक ने पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया व न्यास समिति सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिया गया l