ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : साल 2025 के पहले महीने जनवरी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अररिया जिला के रानीगंज ब्लॉक के हांसा पंचायत में आगमन होने जा रहा है जिसको लेकर अररिया जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है वही आज तैयारियों की जायजा लेने अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया l
वही, इस मौके पर जिलाधिकारी ने अररिया सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, रानीगंज बीडीओ रीतम कुमार चौहान, रानीगंज सीओ प्रियव्रत कुमार को कई जरूरी दिशा – निर्देश दिये और जिलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को तय समय में निवारण करने का सख्त निर्देश दिये l