SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को एआईसीसी सदस्य सह बिहार कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा ने केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी एवं भाजपा नेताओं से जुड़े बयानबाजी व प्रकरण की चर्चा करते हुए जमकर निंदा किया।उन्होंने कहा कि गांव गांव तक कांग्रेस ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान’ चलाएगी । जो महात्मा गांधी,पंडित नेहरू,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व अन्य महापुरुषों और संविधान को सम्मानित करने के लिए है। इसके तहत महापुरुषों का सम्मान व संविधान रक्षा विषय पर संगोष्ठी होगी ।यह अभियान 26 जनवरी 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर (महू), मध्य प्रदेश, बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मभूमि पर एक भव्य रैली के साथ समाप्त होगा ।उन्होंने कहा कि झूठा वादा, सबके खाते में 15 लाख, हर साल 2 करोड़ नौकरी,सबके अच्छे दिन के सपने को जुमलेबाजी करार दिया। उन्होंने कहा कि आज देश की सम्पत्ति को अपने पूंजी पति मित्र अडानी एवं अन्य के हाथों बेचकर देश में बेरोजगारी, मंहगाई, आर्थिक असमानता,नफ़रत अराजकता, देश के महापुरूषों एवं कांग्रेस समेत विपक्ष के नेताओं का अपमानित करते हुये इनसब पर झूठे मुकदमें मोदी जी की ओछी मानसिकता का परिचायक है।
उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में डॉ भीमराव अंवेडकर के द्वारा निर्मित संविधान के वदौलत ही अनेक गरीब मजदूर और दलित का बेटा भी इस देश का राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बनता रहा है । उसी संविधान और महापुरूषों का मोदी जी अपमान कर रहे हैं। वही राहुल गांधी हमेशा से संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ते रहे हैं और पार्टी का एक एक कार्यकर्ता भी हर कुर्बानी देकर कांग्रेस पार्टी संविधान, संविधान निर्माता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करेगी।राष्ट्रीय मुद्दों के आलावा सहरसा जिला कांग्रेस किसानों को खाद बीज बासगीत पर्चा, स्मार्ट मीटर,प्रखण्ड और थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार, दाखिल खारिज मे भू रैयतों का आर्थिक दोहन आदि को लेकर चिंतित है।इस सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सम्बन्धित विभिन्न मांगों की ओर ध्यान दिलाया है और निदान नही होने पर कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आन्दोलन करेगी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, प्रदेश प्रतिनिधि मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल,उत्तर बिहार मुसहर समाज के अध्यक्ष प्रेमलाल सादा, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, बैधनाथ झा, दीवाकांत गिरी, शोभाकांत झा, माधव मुखिया,पंकज पासवान आदि उपस्थित थे l
SAHARSA NEWS